बदायूं, अगस्त 11 -- जिले में गंगा व रामगंगा लगातार रौद्ररूप धारण कर रही हैं। गंगा खतरे के निशान से फिलहाल 53 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं। कई गांवों में पानी घुस गया है, कहीं-कहीं मुख्यालय का संपर्क भी गांवों से कट गया है। दातागंज तहसील क्षेत्र से शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद जिलों का संपर्क कट चुका है। रोड पर ढाई से तीन फीट गहरा पानी बह रहा है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ ग्रसित इलाकों में मोटरवोट व नाव की मदद से राहत सामग्री वितरित करा रहे हैं। भारी जलवृद्धि के बाद भी अभी तक गांव खाली कराने जैसे हालात नहीं बने हैं। अधिकारियों का कहना है कि कल से जलस्तर में गिरावट की संभावना है। क्योंकि पहाड़ों पर बारिश थम चुकी है और ऐसे में अब बैराज से डिस्चार्ज कम जाएगा। पिछले 10 दिन से गंगा व रामगंगा में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वजह है कि पहाड़ों पर हो रही...