मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कटरा प्रखंड के उफरौली गांव में कब्रिस्तान के विवाद को लेकर पुलिस ने जनाजे के दफन को रोक दिया है। ट्रिब्यूनल में चल रहे मामले के निपटारे व फैसले के बाद ही कोई पक्ष कब्रिस्तान में जाएगा। इधर, कटरा सीओ ने ट्रिब्यूनल को एक रिपोर्ट भेजी है। इसमें कब्रिस्तान की जमीन के दस्तावेजी साक्ष्य का जिक्र किया है। उफरौली स्थित कब्रिस्तान वर्तमान में बिहार सरकार के नाम से सर्वे है। सर्वे के आधार पर इसे खेल मैदान के रूप में विकसित करने की योजना बनी है। इसके बाद कब्रिस्तान पक्ष की ओर से विरोध व्यक्त किया गया और भूमि के कैडस्ट्रल सर्वे के आधार पर ट्रिब्यूनल में वाद दाखिल किया। दीवान रोड निवासी मो. इस्तेयाक ने सीएम को पत्र भेजकर बताया है कि उफरौली में बुधवार को एक महिला के जनाजे को कब्रिस्तान में दफन होने स...