संवाददाता, सितम्बर 20 -- जो जान देने के लिए उफनाती यमुना में कूदी, मौत का सामना होने पर उससे दो-दो हाथ करने लगी। मामूली तैराकी की बदौलत उसने मौत से अपने हिस्से की सांसें छीन लीं। घरेलू कलह में जान देने की इरादे से यूपी के कालपी पुल से गुरुवार शाम को कूदी महिला करीब 12 घंटे बाद 35 किमी दूर हमीरपुर के कुरारा क्षेत्र में यमुना किनारे कीचड़ में फंसी मिली। महिला का दावा है कि कूदी तो वह आत्महत्या के लिए थी, लेकिन बाद में हिम्मत टूट गई। उसे थोड़ा-बहुत तैरना आता था, इस वजह कभी तैरकर तो कभी बहाव के सहारे यहां आकर किनारे पर लगी। ग्रामीणों ने नदी से निकालकर उसे सीएचसी में भर्ती कराया है। शुक्रवार सुबह कुरारा थाना क्षेत्र के भैदन डेरा गांव निवासी अवधेश कुमार नदी किनारे गए थे। उन्होंने बिलौटा पंप कैनाल के पास नदी किनारे कीचड़ में एक महिला को पड़ा देखा...