पिथौरागढ़, सितम्बर 2 -- पिथौरागढ़। जनपद में लगातार हो रही बारिश के बाद काली नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे के बीच ही नदी के जलस्तर में 0.30मीटर की वृद्धि हुई है। जिसके बाद काली नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। 890.0 मीटर काली नदी का खतरे का निशान तय किया गया है। प्रशासन के मुताबिक सुबह आठ बजे के बीच नदी चेतावनी लेवल के पार 889.50मीटर पर प्रवाहित हो रही थी। नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...