हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- कोटाबाग। कोटाबाग के उफनाए गुरुणी नाले के तेज बहाव में सोमवार की रात एक बलेरो कार बह गई। बलेरो में तीन लोग सवार थे। तीनों ही पास के गांव पतलिया में रहते हैं। बलेरो में सवार तीन लोगों में से दीपू कन्याल कुछ दूरी पर कार से छिटककर नाले से किनारे निकल गया। दूसरा व्यक्ति अनिल बिष्ट 6 किलोमीटर दूर नाले के किनारे से निकला। अंधेरा होने की वजह से तीसरे व्यक्ति दीपक रस्तोगी का कहीं कोई पता नहीं चला पता। मंगलवार की सुबह पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दीपक रस्तोगी की तलाश की। 11बजे के करीब दीपक का शव नाले से करीब 12 किमी और दूर कमोला हेड ( श्मशान घाट) से तीन किमी पहले नाले से बरामद हुआ। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि बलेरो कार सं...