बांदा, जुलाई 19 -- बांदा। संवाददाता मूसलाधार बारिश से बागेन और सहायक नदियां उफान पर हैं। बदौसा क्षेत्र की बस्तियों में नदी का पानी घुस गया। आम रास्तों पर जलभराव के चलते आवागमन प्रभावित है। स्कूल, सरकारी कार्यालय और गांव की गलियों में लबालब पानी भरा है। नदियों के आसपास के गांवों के बाशिंदों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई पड़ रही हैं। बुधवार दिन से गुरुवार रात तक लगातार हुई बारिश से बदौसा, फतेहगंज क्षेत्र के गांवों की गलियां और विद्यालय पानी से भर गए। स्थिति यह रही कि सड़कों ही नहीं लोगों के घरों में पानी भर गया। पानी निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। पानी तो किसी तरह निकल गया पर घरों में फैले कीचड़ से अब भी परेशान हैं। भय के साये में रह रहे लोग बताते हैं कि रातभर सोये नहीं, लग रहा था कि पानी की वजह से कहीं घर की दीवारें न गिर जाएं। चारों तर...