प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बाढ़ से उफनाई गंगा और ससुरखदेरी नदी में मंगलवार को सात लड़कों के डूबने से कोहराम मच गया। पहला हादसा थरवई में हुआ जहां मनसैता गांव स्थित भीम कुंडा मंदिर के पास गंगा में डूबे पांच लड़कों में से दो को तो ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन तीन की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना एयरपोर्ट थानाक्षेत्र के गांजा गांव के समीप हुई जहां ससुरखदेरी नदी में दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई। थरवई में नौवीं के छात्र 15 वर्षीय शशांक पाल, 16 वर्षीय उत्कर्ष पाल, 15 वर्षीय अभिषेक पाल अपने दो अन्य साथियों 14 वर्षीय शिवम पाल और 10 वर्षीय अमन के साथ मंगलवार सुबह लगभग सवा 11 बजे मनसैता गांव स्थित भीम कुंडा मंदिर के समीप गंगा में नहाने गए थे। उफनाई गंगा में नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में जाने से पांचों लड़के डूबने लगे। चीख...