कौशाम्बी, दिसम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। किशनपुर पम्प कैनाल की घोसिया माइनर मंगलवार की शाम खरसेन का पूरा गांव के सामने उफना गई। इससे नहर के आस-पास लगभग डेढ़ सौ बीघा खेतों में बोई गई गेहूं, सरसों व आलू की फसलें जलमग्न हो गई। फसलों में पानी जाने के बाद किसानों में हायतौबा मच गया। विभागीय जिम्मेदार हैं कि सूचना देने के बाद भी माइनर का पानी कम नहीं करा सके। किशनपुर पम्प कैनाल की घोसिया माइनर कौशाम्बी ब्लॉक के कुछ गांवों से होते हुए नेवादा ब्लॉक की बसुहार ग्रामसभा के मजरा खरसेन का पूरा में टेल पर समाप्त होती है। सिल्ट सफाई के बाद माइनर में पानी माइनर की क्षमता व सिंचाई की जरूरत से अधिक छोड़ दिया गया। इसके चलते मंगलवार की शाम चार माइनर का पानी टेल के पास से उफनाकर लोगों के खेत में जाने लगा। रात भर पानी बहने से सरायअकिल, खरसेन का पूरा, बसुहार, ...