लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- पढुआ थाना क्षेत्र के घाघरा नदी में सोमवार को नदी किनारे घूमने गया एक किशोर तेज धार में बह गया। उसकी तलाश के लिए गोताखोर लगाए गए हैं। सुजानपुर गांव निवासी 13 वर्षीय जैद पुत्र चांद बाबू गांव से एक किलोमीटर दूर घाघरा नदी के पास घूमने गया था। वहां वह घाघरा नदी में नहाने लगा। नहाते समय जैद गहराई और तेज बहाव में फंसकर डूब गया। सूचना मिलते ही पढुआ थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरो को किशोर की तलाश के लिए लगा दिया। पुलिस प्रशासन ने मौके पर चार नावों की व्यवस्था कराई और गोताखोरों की टीम लगाई गई है, जो नदी में डूबे जैद की तलाश कर रही है। घटनास्थल पर परिजनों समेत ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पढुआ थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और हर संभव प्रयास कि...