गंगापार, अगस्त 2 -- उफनाईं गंगा की बाढ़ से कछार के कई संपर्क मार्ग डूब गए। एक गांव से दूसरे गांव में आने जाने वालों का मिलना जुलना बंद हो गया। लगातार गंगा की बढ़ती रफ्तार से किसानों की नींद हराम हो गई है। फतूहपुर कछार मार्ग पर बाढ़ का पानी भरने से क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क टूट गया। फतूहपुर, चफरी, मलिकपुर, लखरैंया, कुरेसर, नरहा मोतीलाल का पूरा व बुद्धू राम का पूरा समेत कछार के कई गांव गंगा की बाढ़ से घिर गए हैं। एसडीएम सोरांव हीरा लाल सैनी ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। एसडीएम सोरांव हीरा लाल सैनी सराय जयराम गांव में बनी बाढ़ चौकी पर पहुंचे। उन्होंने लेखपाल और ग्रामीणों से बाढ़ के बारे में जानकारी प्राप्त की। एसडीएम ने गांव वालों को उफनाई गंगा से सतर्कता बरतने को कहा। सराय जयराम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कौशलेंद्र ने बताया ...