रुडकी, अगस्त 7 -- क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा, बाणगंगा, पथरी रोह और बेगम रोह जैसी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका असर आसपास के गांवों पर साफ नजर आ रहा है, जहां मुख्य मार्ग पर जलभराव है। ग्रामीणों को या तो जान जोखिम में डालकर बहते पानी से गुजरना पड़ रहा है या कई किलोमीटर लंबा वैकल्पिक रास्ता अपनाना पड़ रहा है। बीते दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के कारण गंगा, बाणगंगा, पथरी रोह और बेगम रोह सहित अन्य नदी-नाले उफान पर हैं। इन नदियों का जलस्तर बढ़ने से आसपास के कई गांवों के मुख्य मार्गों पर तेज पानी बह रहा है, जिससे लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है। बाणगंगा का जलस्तर बढ़ने से निहंदपुर से अलावलपुर मार्ग पर जलभराव है। ग्रामीणों को करीब चार किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर गांव तक पहुंचना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्...