भदोही, अप्रैल 23 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में प्रचंड गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को चिलचिलाती धूप से तापमान दोपहर में 42 पार पहुंच गया। धूप में पड़ते ही लोगों का सिर दर्द से चकराने लग जा रहा था। पक्के घर गर्म तवा की तरह दहक रहे थे। गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही बाजार में रसदार फल एवं सत्तू, नींबू पानी, खीरा, काकड़ी की मांग अचानक बढ़ गई है। धूप से बचाव को लोग रुमाल से चेहरा ढंककर घर से बाहर निकल रहे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में वृद्धि होती जा रही है। घर से बाहर निकले लोग धूप में पड़ते ही उफ: ये गर्मी कहने को विवश हो जा रहे हैं। मौसम की मार से लोग बीमार पड़ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में खास इजाफा हो रहा है। मरीजों की लंबी कतार देख चिकित्सक हलकान नजर आ रहे हैं। गर्मी औ...