बक्सर, नवम्बर 20 -- चौसा, एक संवाददाता। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत उप स्वास्थ्य केन्द्र पवनी का भारत सरकार के विशेषज्ञ दल द्वारा वर्चुअल निरीक्षण किया गया। इस जांच का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता, बुनियादी ढांचे, रोगी देखभाल और प्रशासनिक पारदर्शिता का मूल्यांकन करना था। निरीक्षण के दौरान केन्द्र की कार्यप्रणाली, संसाधनों और सेवा वितरण की विस्तृत जानकारी टीम के समक्ष प्रस्तुत की गई। वर्चुअल जांच के दौरान सीएचओ ने केन्द्र की सेवाओं, उपकरणों की उपलब्धता, कार्य प्रणाली और रोगी सेवा प्रक्रियाओं की जानकारी दी। बताया कि केन्द्र में नियमित रूप से साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन और संक्रमण नियंत्रण की प्रक्रिया अपनाई जाती है। इसके साथ ही, स्वास्थ्य टीम ने यह भी बताया कि केन्द्र में जननी सुरक्षा योज...