दरभंगा, अगस्त 26 -- मनीगाछी। एमएसयू के बैनर तले राजा मेहता के नेतृत्व में सोमवार को बाजितपुर उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया। लंबे समय से बदहाल इस उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में हो रही अनियमितताओं एवं विधि-व्यवस्था की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना में शामिल राष्ट्रीय प्रवक्ता आदित्य मंडल ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, दवा, सफाई व्यवस्था एवं आवश्यक उपकरणों की कमी से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...