हजारीबाग, अप्रैल 29 -- चरही, प्रतिनिधि। प्रखंड के बहेरा पंचायत कजरी उप स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को मुखिया देवकी महतो ने मुखिया ने जायजा लिया। साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ औपचारिक बैठक भी की। बैठक में उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य संबंधित किसी भी तरह के लापरवाही ना बरतने कि निर्देश दिया। बैठक के बाद मुखिया देवकी महतो ने कजरी के भुरकुंडा टोला में बन रहे निर्माणाधीन नए उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य रहे मजदूरों एवं संवेदक को उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में कोई अनियमित नहीं बरतने कि बात कही।मौके पर मुखिया देवकी महतो, सिएचो निति नम्रता हेंब्रोम,एनएम रेखा देवी,एएनएम रीना कुमारी,सहायक मैनु किस्कु, सोफिया परवीन,आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...