कोडरमा, नवम्बर 5 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चेहाल उप स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार रात फाइलेरिया नियंत्रण के लिए एक विशेष रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम और फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था। शिविर का उद्घाटन प्रमुख शुवंती देवी ने किया और ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने आसपास जल जमाव से बचें, ताकि मच्छरों के लार्वा का पनपना रोका जा सके। इस अवसर पर उपस्थित विशेषज्ञों ने बताया कि फाइलेरिया मुख्य रूप से माइक्रोफाइलेरिया संक्रमित कुलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। जांच प्रक्रिया रात में ही की जाती है क्योंकि इस समय परजीवी रक्त में अधिक सक्रिय रहते हैं। कार्यक्रम में बीईई शैलेंद्र कुमार तिवारी, कंसल्टेंट कृष्णकांत मनी, पिरामल फाउंडेशन के प्रमोद कुमार सिंह, रवि...