गिरडीह, मई 5 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के चट्टी पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र पिछले पन्द्रह दिनों से बंद है। इससे लगभग आसपास के बीस हजार की आबादी प्रभावित है। स्थानीय मुखिया भुनेश्वर साव ने बताया कि पिछले पन्द्रह दिनों से स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका हुआ है। इसे देखने वाला कोई नहीं है। रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी को पूछने पर बताया कि कर्मी छुट्टी में है। इससे यहां स्वास्थ्य सुविधा ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है। छोटी छोटी बीमारी का इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। गरीब तबके के लोग दूसरी जगह इलाज के लिए जाने में असमर्थ है। बता दें कि धनवार प्रखंड के सुदूर इलाका चट्टी मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर अवस्थित है। इस पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र के अलावा अन्य कोई स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है। अगर यहां के व्यक्ति बी...