हजारीबाग, मई 31 -- इचाक, प्रतिनिधि। प्रखंड के दरिया स्वास्थ्य उपकेंद्र में स्थाई डाक्टर और नर्स के पोस्टिंग को लेकर ग्रामीणों ने हजारीबाग सीएस को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि दरिया सबसेंटर में स्थाई डाक्टर नहीं होने से आधी आबादी को चिकित्सा का लाभ नहीं मिल पाता है। सबसेंटर के स्थापना के समय से केवल नर्स के भरोसे चल रहा है। स्थाई तौर पर डाक्टर के पोस्टिंग नहीं से लोगों कों छोटी मोटी इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग या प्राइवेट चिकित्सकों के पास जाना पड़ता है।ज्ञापन सौंपने वालों में कुशल चंद मेहता, अशोक मेहता, वार्ड सदस्य सौरभ कुमार मेहता, छात्रधारी मेहता समेत कई लोग शामिल थे। क्या कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी:- इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि शिकायत मुझे भी मिली ...