बलरामपुर, जून 30 -- बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति एवं विमुख जाति की विधान मंडल द्वारा गठित उप समिति के सदस्यों ने सोमवार को मंडी समिति का भ्रमण किया। मंडी समिति के कार्यों एवं सुविधाओं की समीक्षा करते हुए अनुसूचित जाति एवं जनजाति वाले फल व सब्जी विक्रेताओं की समस्याएं सुनीं। समस्या के त्वरित निस्तारण को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति एवं विमुख जाति की उप समिति के उप सभापति सदर विधायक पल्टूराम ने बताया कि चार दिवसीय भ्रमण 27 जून को वाराणसी से शुरू हुआ था। वहां अनुसूचित जाति के एक मामले की सुनवाई के साथ ही मंडी समिति के कार्यों की समीक्षा के बाद रविवार को टीम गोंडा आ गई। शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में गोंडा व बलरामपुर मंडी समिति से संबंधित मामलों की सुनवाई की ग...