मऊ, नवम्बर 21 -- मुहम्मदाबाद गोहना। आजमगढ़ से मऊ जाते समय स्थानीय रोडवेज के निकट उप श्रम आयुक्त आजमगढ़ राजीव कुमार सिंह ने शुक्रवार की सुबह श्रम विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय पहुंचते ही उन्होंने कर्मचारी उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। मौजूद कर्मचारियों से श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा दुकानों का पंजीकरण एवं नवीनीकरण मजदूरों का पंजीकरण तथा बाल श्रम अपराध को रोकने के निर्देश दिए। कहा कि दुकानों की जांच करते रहैं। किसी भी दुकान पर अगर बाल श्रमिक पाए जाते हैं तो उस दुकानदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। निरीक्षण के पश्चात वह जिला मुख्यालय को रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...