सीतापुर, नवम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर ने बुधवार को शहर के कई माध्यमिक स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर व जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजारघुवार दयाल इंटर कॉलेज, उजागर लाल इंटर कॉलेज, हिंदू कन्या पाठशाला, म्युनिसिपिल इंटर कॉलेज व राजकीय पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया। यहां पर विद्यालय की स्वच्छता देखी। साथ ही प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत निर्माण कार्यों के विषय में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों से बातचीत की व पाठ्यक्रम संबंधी प्रश्न पूछे। बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को भी ...