कानपुर, दिसम्बर 15 -- यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सोमवार को मंडलीय उप शिक्षा निदेशक (डीडीआर) कार्यालय में धरना दिया। इसमें शहर स्थित सभी बेसिक व माध्यमिक शिक्षा कार्यालयों में कार्यरत लिपिक संवर्गीय कर्मचारियों ने प्रदर्शन के बाद धरना दिया। पदोन्नति, स्थानांतरण समेत अनेक मांगों को लेकर दिन भर नारेबाजी की। बाद में उप शिक्षा निदेशक राजेश कुमार वर्मा को मांगपत्र सौंपा। धरना व प्रदर्शन करने वालों में मंडलीय अध्यक्ष ललितेश तिवारी, बृजकिशोर यादव, संजय गौतम, आनन्द कमल उत्तम, सुरेश कमल, रजनीश श्रीवास्तव, कंचन पाल, प्रतिभा सचान, प्रिया मंधानी, गोविन्द कुमार, सत्यवीर सचान उपस्थित थे। रजनीश श्रीवास्तव ने धन्यवाद गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...