चतरा, दिसम्बर 2 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोपों को लेकर चतरा के जद(यू) के जिला अध्यक्ष राम आशीष कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री को एक शिकायत पत्र भेजा है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जिले के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अमरेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा मनरेगा से जुड़े कार्यो में 30 से 40 प्रतिशत तक कमीशन की मांग की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कूप निर्माण समेत विभिन्न योजनाओं में सामग्री भुगतान के लिए भारी-भरकम प्रतिशत की रिश्वत तय कर दी गई है। मनरेगा कर्मियों ने भी गुमनामी की शर्त पर आरोप लगाया कि डीडीसी के आगामी छह-सात महीने में सेवानिवृत्त होने के कारण रिश्वत राशि में और 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि वे कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से परेशान करते हैं। शिकायत में यह...