हजारीबाग, जुलाई 23 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने मंगलवार को सदर प्रखंड के विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के तहत संचालित योजनाएं, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, लक्षित जन वितरण प्रणाली टीबीडीएस की दुकानों तथा स्थानीय विद्यालयों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने आवास निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने, मनरेगा कार्यों को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से निष्पादित करने तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को समुचित पोषण उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जन वितरण प्रणाली की दुकानों में खाद्यान्न वितरण की नियमितता एवं पारदर्शिता की जांच की गई तथा विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था का भी अवल...