पाकुड़, नवम्बर 24 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रविवार को सदर प्रखंड के भवानीपुर व हीरानंदनपुर पंचायत तथा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 व 07 में शिविर का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने पाकुड़ प्रखंड के भवानीपुर एवं हिरानंदनपुर पंचायतों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल, सेवा वितरण व्यवस्था, प्राप्त आवेदनों की संख्या, लाभुकों की समस्याओं का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके। इस दौरान लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं प्रमाणपत्रों का वितरण भी किया गया। डीडीसी ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह ...