लातेहार, जुलाई 10 -- चंदवा, प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद ने बुधवार को चंदवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में डीडीसी श्री अहमद ने 15 वें वित, मनरेगा, कृषि, आपूर्ति, आवास, जेएसएलपीएस बाल विकास परियोजना, शिक्षा, पशु पालन, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों की विभागवार समीक्षा की व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान उन्होंने संचालित कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने एवं योग्य लाभुकों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने में समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कहीं। बैठक के दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागबानी में लापरवाही मामले में रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को फटकार लगाई। मनरेगा के माध्यम से लोगों को 100 दिनों का अधिक का रोजगार मुहैया कराने पर जोर देने, आवास योजना के लाभुकों क...