हजारीबाग, मई 6 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता प्रखंड बड़कागांव के सभागार में उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास का समीक्षात्मक बैठक की गयी। इस बैठक में जिला स्तर से परियोजना पदाधिकारी जिला कोऑर्डिनेटर आवास एवं प्रखंड स्तर से प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी पर्यवेक्षक, सभी कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव, सभी ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप विकास आयुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप बागवानी की योजना का क्रियान्वन करने, योजनाओं को ससमय पूर्ण करने एवं नई योजना को लेने का निर्देश दिया। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...