रामगढ़, अक्टूबर 9 -- गोला, निज प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने बुधवार को गोला प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर सरकार की विकास योजनाओं का सघन निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीडीसी ने डीएमएफटी मद से हारुबेड़ा से कोराम्बे तक निर्मित सड़क का निरीक्षण कर सड़क की गुणवत्ता का जायजा लिया। यह सड़क कई जगह अधूरी है, इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद डीडीसी हारुबेड़ा में जेएसएलपीएस से संचालित मशरूम उत्पादन, वर्मी कंपोस्ट, गेंदा फूल उत्पादन कार्यों का जायजा लिया। गया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को इन कार्यों में शामिल करते हुए उन्हें लाभान्वित करने का निर्देश दिया। हारुबेड़ा में मनरेगा से चल रहे बागवानी योजना, कूप निर्माण, आवास योजना का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया। इ...