सीतापुर, जुलाई 26 -- बिसवां, संवाददाता। वर्तमान समय में देश संविधान से नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के आदेश से चलाया जा रहा है। यह बात बिसवां के संविधान बचाओ संवाद कार्यक्रम के दौरान सीतापुर सांसद राकेश राठौर ने कही। उन्होंने कहा देश मे सत्ता के आदेश ने एक पिछड़ी जाति के उप राष्ट्रपति को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया। आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के डॉ. बृज बिहारी ने कहा अंबेडकर का संविधान और अंबेडकर का रास्ता ही सीतापुर और गांजर के विकास का रास्ता है। विकास की इस राह में सीतापुर की भ्रष्ट कारोबारी राजनीति बैरियर बनकर खड़ी है। सीतापुर के इंसाफ पसंद नागरिको को यह बैरियर तोड़ने होंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता वर्मा ने कहा अगर देश मे डॉ. अंबेडकर का संविधान टूटा तो पहले से ही बर्बाद पिछड़ी और दलित जातियों के साथ अल्पसंख्यक और बर्बाद हो जायेंगे। रिजवा...