मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से मंगलवार को एलएन मिश्रा बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पारंपरिक रीति-रिवाज से सम्मानित किया गया। इसमें सम्मेलन अध्यक्ष श्याम सुंदर भरतीया, श्रवण कुमार सराफ एवं प्रकाश केजरीवाल के द्वारा उपराष्ट्रपति को राजस्थानी पगड़ी, शॉल, पुष्प गुच्छ एवं बाबा गरीबनाथ धाम का प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया गया। सम्मेलन अध्यक्ष ने कहा कि कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि देश के द्वितीय सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन उपराष्ट्रपति का हमारे शहर एवं शिक्षण संस्थान में आगमन हुआ। यह क्षण न केवल ऐतिहासिक हीं नहीं है, बल्कि युवाओं को प्रेरणा देने वाला भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...