नई दिल्ली, जुलाई 8 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में 410 अंशकालिक व्यावसायिक शिक्षकों (पार्ट टाइम वोकेशनल टीचर्स) के काम को आगे जारी रखने और वेतन में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। राजनिवास के मुताबिक इनके कार्य जारी रखने को मार्च 2026 तक के लिए मंजूरी दी गई है। जबकि, सरकार ने पीटीवीटी के पारिश्रमिक और वोकेशनल एजुकेशन के लिए 36 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा को मजबूत करने के लिए 2025-26 शैक्षणिक सत्र में दिल्ली के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कार्यरत पार्ट टाइम वोकेशनल टीचर्स की सेवाओं को जारी रखने और नवीनीकरण को मंजूरी दे दी है। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने इनकी सेवाओं को विस्तार देने की मांग की थी, जिसे उप राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है।

हि...