नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र उप राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पांच जनवरी से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में महत्वपूर्ण विधायी एवं प्रक्रियात्मक कार्यों को शामिल किया जाएगा। विधानसभा सत्र के आयोजन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। सूत्रों का मानना है कि विधानसभा सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री के आवास कथित शीशमहल के रख-रखाव में आने वाले खर्च को लेकर सीएजी रिपोर्ट रखी जा सकती है। इस रिपोर्ट के जरिए भाजपा सदस्यों द्वारा आप को घेरने का प्रयास किया जाएगा। वहीं, आप सदस्यों द्वारा प्रदूषण व अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा सकते हैं। वहीं, पत्रकारवार्ता में मौजूद आचार्य लोकेश ने 17...