लखनऊ, मई 19 -- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के डीएनए को लेकर छिड़ा विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव के बीच लगातार पोस्टवार हो रहे हैं। सोमवार को डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव को लेकर एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट कर डाला। अखिलेश यादव भी इस मामले में पीछे नहीं रहे। उन्होंने डिप्टी सीएम पर उर्द शायरी में तंज कसा और चुप रहने की नसीहत दे डाली। अखिलेश ने सोशल मीडिया एक्स पर पर तंज करते हुए लिखा, उर्दू की शायरी करके जो भाजपाई लोग अपने ही दल में जिसका अप्रत्यक्ष विरोध कर रहे हैं, उन्हें बुरा लग गया तो आप पर राजनीतिक बुलडोज़र चलते देर नहीं लगेगी। उनकी सियासी सेहत के लिए एक सलाह: उप रहें, चुप रहें। सोशल प्लेटफार्म एक्स पर लिखे पोस्ट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से कहा है, अपना राजनीतिक शोषण मत हो...