भागलपुर, जनवरी 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खानकाह पीर दमड़िया शाह, शाह मार्केट भागलपुर के सज्जादानशीन शाह फखरे आलम हसन ने बुधवार को पटना में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने उप मुख्यमंत्री को बधाई दी और बिहार और जिले के विकास की कामना करते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इर्शादुल्लाह भी उपस्थित रहे। साथ ही, शाह फखरे आलम हसन ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के निमंत्रण पर उनसे भी मुलाकात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...