आरा, सितम्बर 2 -- कोईलवर, एक संवाददाता। आगामी 17 सितंबर को कोईलवर प्रखंड के राजापुर स्थित श्री माचा स्वामी खेल मैदान पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आगमन की तैयारी को लेकर रविवार को अंबिका शरण सिंह उच्च विद्यालय जमालपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। अध्यक्षता बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने की। बैठक में विधायक ने केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के बैंक खातों में दस हजार की राशि उपलब्ध कराने की पहल की गई है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में साइकिल व पोशाक योजना का ही परिणाम है कि आज विद्यालयों में बेटियों की उपस्थिति बड़ी संख्या में दिख रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आगामी 17 सितंबर को उप मुख्यमंत्री के कार्य...