लखनऊ, मई 20 -- उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी के मामले में पारा कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा बुद्धेश्वर विकास महासभा की ओर से समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल के खिलाफ दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। सोमवार को बुद्धेश्वर विकास महासभा के पदाधिकारियों में राजेश शुक्ला, मुख्य संरक्षक राम शंकर राजपूत, पार्षद धर्मेंद्र सिंह, महानगर मंत्री डॉ. उदय नारायण पांडेय, प्रवक्ता सुनील द्विवेदी के अलावा अमर दीप त्रिपाठी व अन्य लोग पारा कोतवाली पहुंचे। उक्त लोगों ने बताया कि डिप्टी सीएम पर समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल से की गई अभद्र टिप्पणी से लोगों में बेहद आक्रोश है। ऐसी स्थिति में माहौल बिगड़ सकता है। इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर नाराजगी जत...