कानपुर, दिसम्बर 12 -- शकुंतला शक्ति पीठ विकास नगर में चल रहे 42 वें लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के छठे दिन शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हिस्सा लिया। यहां राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले सैनिकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने ज्योतिष को गहराई से समझाने के लिए लिखी गई पुस्तक अंक ज्योतिष विज्ञान का विमोचन भी किया। मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ने कहा कि आचार्य डॉ. अमरेश मिश्र राष्ट्र की एकता और अखंडता की कामना के साथ लगातार 41 वर्षों से महायज्ञ कर रहे हैं। समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की जानी चाहिए। यहां उप मुख्यमंत्री ने उद्योगपति हरेंद्र गुप्ता, रमेश वर्मा, प्रदीप सिंह, अनिल द्विवेदी, अधिवक्ता कमलेश पाठक, कारोबारी प्रवीण बाजपेई, अतुल भाटिया, डॉ. अखंड प्रकाश को शकुंतला रत्न से सम्मानित भी किया। पीठ ...