मधेपुरा, फरवरी 14 -- मधेपुरा। निज प्रतिनिधि कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार के सहयोग से प्रेमचंद रंगशाला पटना में आयोजित दो दिवसीय बिहार गौरव महोत्सव में मधेपुरा की सृजन दर्पण की टीम ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर मधेपुरा का नाम रौशन किया। इस बेहतरीन प्रस्तुति के लिए बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बिहार गौरव महोत्सव में मधेपुरा के रंगकर्मी विकास कुमार एवं टीम सृजन दर्पण के कलाकारों ने विलुप्त हो रही कोशी अंचल की लोक संस्कृति की जीवंत प्रस्तुति दी। मौके पर बिहार सरकार के डीप्टी सीएम सह कला संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रंगकर्मी बिकास कुमार को लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। सृजन दर्पण समूह के रंगकर्मी निखिल यदुवंशी, कमलकिशोर, नवले...