नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कुछ आपत्तिजनक सामग्री हटाने का निर्देश देने की अपील की है। इस मामले में चौधरी ने मानहानि का मामला भी दायर किया है। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्य चौधरी ने यह आरोप लगाते हुए स्थाई एवं जरूरी रोक लगाने की मांग की है कि उनके खिलाफ फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यौन संकेत और बदनाम करने वाली सामग्री है। न्यायमूर्ति अमित बंसल की पीठ ने कहा कि वादी ने कथित आपत्तिजनक सामग्री की प्रतिलिप दाखिल नहीं की है, जिसके बिना अदालत यह तय नहीं कर सकती कि यह बदनाम करने वाली सामग्री है या नहीं। सोशल मीडिया की ओर से पेश वकील ने बताया कि वादी ने गलत प्लेटफार्म को पक्षकार बनाया है। सही पार्टी मेटा प...