लखनऊ, मई 4 -- उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर रविवार को लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। सभी जगहों पर व्यवस्था दुरुस्त मिली। हर रविवार को नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन होता है, जिसमें लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण होता है और जरूरतमंदों को इलाज दिया जाता है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि रविवार को लखनऊ में पांच टीमों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किला मोहम्मदी, सलेहनगर, नीलमथा सहित 20 अन्य स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि सभी जगहों पर स्वास्थ्य मेले में निर्धारित सेवाएं उचित रूप में संचालित की जा रही हैं या नहीं। सभी जगहों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। आभा आईडी बनाने की सुविधा सभी जगहों पर चल रही थी। इससे...