लखनऊ, मार्च 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने सरकारी आवासा पर जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्याओं के समाधान के निर्देश के साथ ही जिम्मेदारों की जवाबदेही भी तय किए जाने के निर्देश दिए हैं। उत्पीड़न और भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों को बेहद गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ लिया जाए। अगर कहीं कठोर कार्रवाई की जरूरत है तो सख्त कदम उठाएं। उप मुख्यमंत्री ने आए फरियादियों की समस्याओं के निर्देश देने के साथ ही उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...