जौनपुर, दिसम्बर 6 -- जौनपुर, संवाददाता। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार की शाम समसपुर पनियरिया गांव स्थित खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद यादव के पैतृक आवास पर पहुंचे। उन्होंने मंत्री के पिता सवधू यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया। तत्पश्चात स्व.सवधू यादव के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उप मुख्यमंत्री ने मंत्री गिरीश यादव की माता से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकाप्टर मिर्जापुर से चलकर शाम पौने चार बजे मंत्री गिरीश यादव के घर के पास बने हेलीपैड पर पहुंचा। हेलीकाप्टर से उतर कर वह कार द्वारा सीधे मंत्री के आवास पर पहुंचे और सीधे स्व.सवधू यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए। तत्पश्चात घर में जाकर गिरीश चन्द्र की माता से मुलाकात करके उन्हें सांत्वना दी। ...