प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार 25 जून को जिले में आएंगे। वह लखनऊ से हेलीकॉप्टर से साढ़े 11 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। 11:40 बजे सई काम्प्लेक्स पौधरोपण करेंगे। 12 बजे प्रेसवार्ता के बाद 12:45 बजे पीडब्ल्यूडी डाक बंगला पहुंचेंगे। 1:15 बजे वह हादीहाल में लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह और आपातकाल संगोष्ठी में शामिल होंगे। 2:25 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे। मंगलवार को डीएम शिवसहाय अवस्थी, एसपी डॉ. अनिल कुमार ने हेलीपैड का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...