प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को दारागंज स्थित नवनिर्मित पार्क में प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पार्क के चबूतरे पर अहिल्याबाई की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया है। प्रतिमा के अनावरण को लेकर सुबह से अंतिम तैयारी होती रही। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने शुक्रवार रात आयोजन स्थल का दौरा कर मंच को देखा और अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। आयोजन में पांच हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है। आयोजन को लेक पार्क के आसपास की रोड की गुरुवार को मरम्मत की गई थी। महापौर ने पार्क को संवारने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...