मोतिहारी, जून 8 -- तुरकौलिया, निसं। शंकरसरैया उत्तरी पंचायत के मुखिया असरफ आलम के जेल जाने के बाद उक्त पंचायत का विकास कार्य बाधित है। इसको लेकर प्रशासन उप मुखिया को प्रभार देने के लिए कावायद शुरू कर दिया है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। नौ मई को उक्त पंचायत के पंचायत सचिव भूपेंद्र बैठा ने बीडीओ को पत्र देकर पंचायत में विकास कार्य ठप होने की बात कही थी। बीडीओ प्रियांशी प्रिया ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि मुखिया असरफ आलम न्यायिक हिरासत में है। इसलिए वहां मुखिया का प्रभार उप मुखिया को देना जरूरी है। मालूम हो कि रिटायर्ड फ़ौजी रघुनाथपुर के प्रभु सिंह को जहर देकर हत्या करने का आरोप मुखिया असरफ आलम पर लगा है। मामले में मृत फ़ौजी के पुत्र आनंद कुमार ने थाना में 26 मार्च को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी थी। एसपी स्वर्ण प्रभात...