छपरा, मार्च 3 -- दाउदपुर(मांझी)। जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत के उप मुखिया कमलेश यादव को अपराध कर्मियों ने रविवार की रात गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। गोली मार कर जख्मी किये जाने के कारणों की जांच में पुलिस जुटी है। प्रारंभिक जांच में पूर्व के किसी मामले को लेकर घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है। सूचना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने आनन- फानन में जख्मी उप मुखिया को एकमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि चिकित्सकों ने देर रात्रि उन्हें चिन्ताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया। घटना मुबारकपुर कोठी के समीप हुई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के मद्देनजर मनीष कुमार यादव नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। दो अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने की खबर है। पता चला है कि मुबा...