बिहारशरीफ, मार्च 6 -- शेखोपुरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत बेलाव ग्राम पंचायत के उप मुखिया सत्येंद्र प्रसाद के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है। वार्ड सदस्यों ने उनकी कार्यशैली पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराते हुए यह निर्णय लिया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत के 15 वार्ड सदस्यों में से नौ सदस्यों ने हस्ताक्षर कर पंचायत सचिव को आवेदन दिया है। ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य संगीता कुमारी, चंद्रकांता देवी, संजय साव, इंदु देवी, दीपक कुमार, रवि राजा, सोनम कुमारी, रूपी देवी आदि ने संयुक्त आवेदन देकर ग्राम पंचायत सचिव से इस संबंध में अविलंब अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक बुलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...