लखीसराय, फरवरी 15 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना पंचायत अंतर्गत बसुआचक गांव में गुरुवार की देर रात महिसोना पंचायत के उप मुखिया बमबम पासवान एवं सीआरपीएफ जवान दीपक पासवान के परिजन के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है। जिसमें दोनों पक्ष से महिला सहित 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। दोनों पक्ष का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। एक दूसरे के खिलाफ दोनों पक्ष ने मारपीट को लेकर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने की भी बात कही है। पीड़ित में एक पक्ष की पहचान बानो पासवान के 65 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव पासवान, इंद्रदेव पासवान का 40 वर्षीय पुत्र पप्पू पासवान, 35 वर्षीय पुत्र सह उप मुखिया बमबम पासवान, बमबम पासवान की 30 वर्षीय पत्नी मीरा देवी एवं अरविंद पासवान की 40 वर्षीय पत्नी रेखा देवी शामि...