नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। कोंडली वार्ड में उप-महापौर जय भगवान यादव निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वार्ड के निवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी समझा। इसके बाद यादव ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान और वार्ड में स्वच्छता बनाए रखने के लिए निर्देश दिए। पार्षद मुनेश डेढ़ा ने बताया कि इस अवसर पर दल्लूपुरा गांव में दीवार पर चित्रकारी का काम शुरू कर दिया गया। जिसका उद्देश्य क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इस मौके पर शाहदरा नगर निगम दक्षिणी जोन के चेयरमैन संदीप कपूर, निगम उपायुक्त बादल व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...