हाजीपुर, मई 10 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता तिरहुत पुलिस उप महानिरीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा के द्वारा शुक्रवार को साईबर थाना का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के क्रम में एसपी ललित मोहन शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उप महानिरीक्षक ने साईबर थाना भवन का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना के सभी पंजियों, तख्तियों, सभी पुराने रिकॉर्ड की समीक्षा बारीकी से करने के बाद कई सारे निर्देश साइबर थानाध्यक्ष को दी। चंदन कुमार कुशवाहा ने एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा किया, साथ ही प्रतिबिंब पोर्टल पर प्राप्त होने वाले मोबाइल नंबरों को सत्यापित कर छापेमारी करने का संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया। उपमहानिरीक्षक ने लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने हेतु कई निर्देश दिया है। उपमहानिरीक्षक ने वैशाली उपाधीक...